हथीन/माथुर : राज्य सरकार फैमली आईडी परिवार पहचान पत्र बनवाने के कार्य को प्राथमिकता से ले रही है। मुख्य सचिव विजय वर्धन रोजाना इसकी समीक्षा कर रहे हैं। इस कार्य मे पलवल जिला अब चौथे स्थान पर ह
, वहीं फरीदाबाद जिला 21 वें नंबर पर बना हुआ है। पहले पलवल जिला तीसरे स्थान पर था। अब एक स्थान नीचे खिसक कर चौथे स्थान पर आ गया है। 93 प्रतिशत से अधिक अपडेट के साथ फतेहाबाद जिला प्रदेश भर में पहले स्थान पर है। वहीं पलवल जिला में अब तक 88 प्रतिशत से अधिक फैमली आईडी अपडेट हुई हैं। जिला में कुल 2 लाख 57 हजार 287 परिवार हैं, जिनमें से 2 लाख 26 हजार 580 परिवारों ने अपडेट कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं फरीदाबाद जिला जोकि इस प्रक्रिया में राज्य भर में 21 वें नंबर है, यहां कुल 4 लाख 96 हजार 217 परिवार हैं, जिनमे से 3 लाख 71 हजार 770 परिवारों ने अपडेट करा ली हैं। पलवल जिला में हथीन शहर जिला भर में प्रथम स्थान पर है। हथीन शहर के 93 प्रतिशत से अधिक परिवार अपडेट करा चुके हैं। शहर में कुल 4 हजार 270 परिवार हैं, जिनमे से हजार 998 परिवारों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है। पलवल शहर में कुल 37 हजार 765 परिवार हैं, जिनमें से 30 हजार 255 परिवारों ने अपनी अपनी फैमली आईडी अपडेट करा ली है। होडल शहर में 13 हजार 983 परिवार हैं, जिनमे से 11 हजार 999 परिवारों ने अपडेट करा लिया है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बडौली खण्ड प्रथम स्थान पर है, खण्ड के 20 हजार 902 परिवारों में से 19 हजार 432 परिवारों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं हथीन के ग्रामीण इलाकों के कुल 61 हजार 388 परिवारों में से 54 हजार 338 परिवारों ने अपडेट करा लिया है। स्थानीय एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि परिवार पहचान पत्रों के बिना किसी भी सरकारी योजना का कोई लाभ नही मिलेगा। उन्होंने आहवान किया है कि सभी परिवार जल्द परिवार पहचान पत्र अपडेट कराएं।
Comments