3 डिपोहोल्डरों की रोकी सप्लाई

Khoji NCR
2021-02-11 11:26:59

निर्धारित दर से महंगा राशन दे रहा था फिरोजपुर राजपूत गांव का डिपो होल्डर गहलब के 2 डिपो होल्डरों को भी जारी किए नोटिस हथीन/माथुर : राशन वितरण में बरती जा रही अनियमितताओं के चलते जिला खाद्य एवं

आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र सिंह ने हथीन उपमंडल के तीन राशन डिपो होल्डरों की राशन सप्लाई निलंबित कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार पांचाल ने बताया कि फिरोजपुर राजपूत के डिपो होल्डर जोगेंद्र के बारे में शिकायत मिली थी कि वह बाजरा एक रुपये प्रतिकिलो ग्राम निर्धारित दर की बजाय 2 रुपये प्रतिकिलो ग्राम एवं गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम दर की बजाय 3 रुपये प्रतिकिलो ग्राम वितरित कर रहा है। जांच उपनिरीक्षक से कराई गई। जांच के बाद उसकी राशन सप्लाई निलंबित कर दी गई है। इसी प्रकार गांव जलालपुर के डिपोधारक एवं भीमसीका के डिपोधारक तारीफ की शिकायत मिली। निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि उक्त दोनों डिपो होल्डर सरकारी शर्तो की पालना नही कर रहे हैं। इस आधार पर उक्त दोनों की सप्लाई निलंबित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त गहलब गांव के 2 डिपो होल्डर्स को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

Comments


Upcoming News