सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए नगीना में हुई महापंचायत

Khoji NCR
2021-02-11 10:53:04

जुआ सट्टा, शराब, देह व्यापार, नशाखोरी और चोरी के खिलाफ लिया फैसला अपराध में संलिप्त पाए जाने पर पकड़ कर देंगे, कराएंगे कार्रवाई चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- मेवात की राजधानी के नाम से मशहूर नग

ीना के गोहरवाली चौक में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक महापंचायत बुलाई गई। जिसमें 36 बिरादरी के लोगों ने भाग लिया। महापंचायत में चोरी, देह व्यापार, नशाखोरी, जुआ सट्टा पर विशेष रूप से अभियान चलाने पर सहमति बनी। महापंचायत की अध्यक्षता गोरवाल रत्न चौधरी असगर हुसैन नगीना ने की। जबकि संचालन कस्बा नगीना के सरपंच नसीम अहमद ने किया। गोरवाल चौधरी मुन्नत नंबरदार अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें। चौधरी असगर हुसैन ने कहा कि रोजाना कस्बा नगीना में चोरी और जिस्मपरोशी की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंच रहा है। इसे रोकने के लिए महापंचायत बुलाई गई है जिसमें कई अहम फैसलों पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि यदि कोई चोरी और नशा देह व्यापार और नशाखोरी में संलिप्त पाया गया तो उसे पकड़ कर पुलिस प्रशासन को सौंपा जाएगा ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। ग्राम पंचायत भी इस प्रस्ताव से सहमत है। कस्बा नगीना के सरपंच नसीम खान ने बताया कि लोगों की तरफ से दर्जनों शिकायतें मिल रही थी जिनके आधार पर कई शिकायतों का निपटारा महापंचायत में किया जा चुका है। कई शिकायतों पर ग्राम पंचायत जांच कर रही है। अगले सप्ताह महापंचायत में कई अहम फैसले और होंगे तथा एक कमेटी एक निगरानी कमेटी भी बनाई जाएगी। चौधरी मन्नत लंबरदार ने कहा कि समाज के सभी लोगों को महापंचायत में बुलाने का मकसद अपने अपने समुदाय और गोत्र, पाल में सामाजिक बुराइयों को मिलजुल कर रोकना है। सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन घागस ने बताया कि युवा पीढ़ी में नशाखोरी और चोरी समेत कई बुराइयां पनप रहीं हैं। ऐसे लोगों की पहचान के लिए कमेटी बनाई जाएगी। इस अवसर पर हाजी तैयब, सद्दीक गोरवाल, समसू, सुबेदार, हाजी अकबर, नवीन शर्मा पंच, किशन चंद पूर्व सरपंच, जय नारायण पूर्व सरपंच, हाजी रशीद, जाकिर पूर्व समिति सदस्य, हाजी सत्तार, हाजी शौकत, बलदेव सैनी, मेहरचंद जैन, रजत जैन, राजू गांधी, अकतर नंबरदार, खुर्शीद ब्लाक समिति सदस्य, लखपत चौधरी, महेश जैन, हरिसिंह पंच समेत गणमान्य लोग महापंचायत में मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News