खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संचालिंत चाइल्ड लाइन, जोकि टोल फ्री नंबर 1098 का संचालन मेवात में चेतनालय गैर सरकारी संस्था द्वारा हो रहा है | य
आपातकालीन बच्चो की सुरक्षा एवम संरक्षण के लिए चलाया जा रहा है | चाइल्ड लाइन की सेवाओं को और मजबूत करने के लिए, और उन सेवाओं के बारे में लोगो को जागरुक करने के लिए चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर, सिस्टर एनी के मार्गदर्शन से एक विशेष मुहिम की शुरुआत की गई है | इस बारे में सिस्टर एनी ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 नंबर ऐसे सभी बच्चो को सेवा उपलब्ध करवाता है, जिन्हें विशेष देखभाल एवम् सुरक्षा की ज़रूरत है | चाइल्ड लाइन 1098 निशुल्क आपातकालीन फ़ोन सेवा है, जोकि वर्ष के 365 दिन बिना किसी अवकाश के 24 घन्टे काम करती है | इसकी सेवाओं को लोगो तक पहुँचाने के लिए चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन जो केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय की नोडल एजेंसी है | उसके दिशा निर्देश में बच्चो को आपातकालीन सेवा उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न समस्याओं को नियुक्त किया गया है | मेवात के बच्चो की परिस्थितियों में फसे हुए बच्चो की सुरक्षा के लिए बच्चो की सूचना चाइल्ड लाइन को देने के लिए वालंटियर मुहिम की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत् चाइल्ड लाइन द्वारा जिले में वालंटियर बनांए जाएंगे, जोकि निस्वार्थ भाव से बच्चो की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकते है | अपने आस पास होने वाले बाल शोषण और अपराध के बारे में चाइल्ड लाइन को सूचना देंगे | वे समाज को बाल अधिकारों और बाल कानूनों के बारे में जागरूकता करने में भी चाइल्ड लाइन का सहयोग करेंगे |
Comments