हथीन/माथुर : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एवं जेसी बोस विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय (वाईएमसीए) फरीदावाद के बीच फ्रेंडली टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन वाईएमसीए के कैंपस में किया
गया। जिसमें श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। वाईएमसीए ने जहां 20 ऑवर में सात विकेट पर 133 रन बनाए, वहीं एसवीएसयू ने 19 ऑवर में सात विकेट पर 138 रन बनाकर तीन विकेट से जीत अपने नाम की। मैन ऑफ द मैच का खिताब शानदार रन बनाने पर एसवीएसयु के जेई विनोद को दिया गया। दोनों विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने कप्तान के तौर पर बेहतरीन भूमिका निभाई। एसवीएसयु के वाईस कैप्टन प्रवीण एवं टीम ने रनिंग ट्रॉफी प्राप्त की। वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. दिनेश कुमार ने बेहतरीन खेल के लिए सभी टीम सदस्यों की सरहाना की एवं कहा कि खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं मित्रता को बढावा मिलता है। एसवीएसयु के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां दोनों विश्वविद्यालय के बीच एक सेतू का निर्माण करेंगी।
Comments