हथीन/माथुर : किसानों की आमदनी बढ़ाने व पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से डा. शिव सिंह रावत के संरक्षण में पलवल जिले में 15 लाख फलदार पौधे सितम्बर 2021 तक लगवाने का लक्ष्य रखा। केबीसी संस्था व एसजीआई एन
जीओ के सौजन्य से डा. शिव सिंह रावत के संरक्षण में किसान जागरूकता अभियान चलाया गया। केबीसी संस्था के हुकम सिंह ने बताया कि आज हथीन उपमंडल के गांव पहाड़ी, नांगल जाट, आली ब्राह्मण, पावसर व कोट में डा. महावीर मलिक कृषि विशेषज्ञ को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। डा. मलिक ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि मार्च में पपीता लगाने का समय अच्छा है। डा. मलिक ने किसानों को संबोधित करते हुए सभी तरह की फसलों में लगने वाले रोगों के बारे व रोगों की रोकथाम के बारे में बताया। डा. मलिक ने किसानों को फसलों को किस समय, कब और कैसे लगाया जाए के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि किस फसल में कौन सी खाद और दवाई का प्रयोग कब और कैसे डालें। इस मौके पर विक्रम सौरोत, समसूद्धीन, केबीसी संस्था के वेदराम रावत, रवि रावत, अभय वकील, विजय पहाडी, गोविंद, हरेराम नांगलजाट, रामजीलाल, हजारी नंबरदार आली ब्राह्मण, हेमराज सरपंच, करण नंबरदार पावसर, साहिद, सहाबुद्दीन पूर्व सरपंच कोट, हारून, तैय्यूब हुसैन शोलाका विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments