स्वास्थय कर्मचारियों को दी गई हेल्थ एंड वैलनेस ट्रेनिंग-सीएमओ

Khoji NCR
2021-02-09 11:54:12

हथीन/माथुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रहमदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी अध्यक्षता में कर्मचारियों को हेल्थ एंड वैलनेस की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के अंर्तगत जिला किशोर स्

ास्थय अधिकारी डा. पुष्पा ने रीपरोडयूसेटिव हैल्थ एंड एचआईवी प्रीवेंसन के संदर्भ में सेशन लिया। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. सुरेश, डा. योगेश मलिक डीआईओ व आशा कोर्डिनेटर मशु विशेष रूप से मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि शिक्षा विभाग व स्वास्थय विभाग के संयुक्त उपक्रम से निदेशालय व एससीईआरटी के निर्देशानुसार हेल्थ एंड वैलनेस की ट्रेनिंग के पहले गु्रप के प्रथम सत्र का शुभारम्भ हुआ। उन्होंने बताया कि इस मौके पर पर्सन हाईजिन से सम्बंधित जानकारी दी गई व एचआईवी से कैसे बचाव किया जाता है, कैसे फैलता है की भी जानकारी दी जानकारी दी गई।

Comments


Upcoming News