बजट-2021 पर भाजपा पदाधिकरियों ने किया वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2021-02-09 11:53:47

हथीन/माथुर : सोमवार को बीजेपी पदाधिकारियों ने बजट पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में हुए बजट 2021 पर वर्चुअल वेबिनार में 45 लोग जुडे। जिसमें बजट पर विस्तृ

त चर्चा के लिए फरीदाबाद चार्टर्ड अकाउंटेंट फेडरेशन के ट्रेजर्र चार्टर्ड अकाउंटेंट जीतन्द्र चावला को आमंत्रित किया गया। वेबिनार में पार्टी व पार्टी के सभी मोर्चों के जिले के काफी संख्या में पदाधिकारी जुडे। बजट की महत्ता को समझाते हुए जीतेन्द्र चावला ने काफी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज सीनियर सिटीजन को रिटर्न भरने की आवश्यकता नहीं है, छोटे व्यपारी जिनका टर्नओवर 10 करोड से कम है उस पर ऑडिट की जरूरत नही है, 1000 नई मंडिया सरकार खोल रही है, उज्जवला योजना में अब तक 8 करोड लोग लाभ ले चुके है, इस बार एक करोड नए लाभार्थियों को जोडा जाएगा, 15 हजार नए सरकारी स्कूल खुलेंगे, कृषि लोन के लिए 16 हजार 500 करोड की राशि का प्रवधान रखा गया है, केमिकल, लेदर व सोने चांदी पर इम्पोर्ट डयूटी कम की गई है, बैंकों के किसी भी हालत में डूबने पर बैंक में 5 लाख तक कि जमा राशि पर सरकार गारंटी देगी, बैंकों में लिक्विडिटी बढाने के लिए 20 हजार करोड की राशि दी जाएगी, 7 हजार किलोमीटर से बढाकर नेशनल हाइवे बनाने का सालाना लक्ष्य 8 हजार 500 किलोमीटर कर दिया, हैल्थ सैक्टर का बजट 64 हजार 180 करोड आवंटित किया गया, जिसमें 35 हजार 500 करोड सिर्फ कोरोना वैक्सीन और 75 हजार नए हैल्थ सेंटर खोलने के लिए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक उपक्रम की सबसे बडी कम्पनी आईपीओ के जरिए शेयर मार्किट में लिस्टिंग करेगी, जिससे इन्वेस्टर्स के पास इसमें इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा और आम जनमानस जो टैक्स की चोरी नहीं करता उससे अनजाने में बैंकों में अगर 50 लाख तक कैश डिपॉजिट हुआ है उस पर पेनल्टी से छूट का प्रावधान है। इस प्रकार बजट आम टैक्स पेयर्स, किसानों, मंडी व्यापारियों, हैल्थ सैक्टर, शिक्षा, ट्रांसपोर्टर्स, ऑटो मोबाइल सैक्टर और आम जनता के लिए बहुत ही सुखद अनुभूति देने वाला शानदार बजट है। वर्चूअल वेबिनार को होस्ट कर रहे जिले के महामंत्री राजेंद्र बैंसला व वीरपाल दीक्षित, महेंद्र भडाना, भूपराम पाठक, महावीर सरपंच, मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, रश्मि सहरावत, सुनील बैंसला, दिव्यांशु गौड, डा. यशपाल, राजेंद्र तंवर, नितिन कौशिक समेत पार्टी और मोर्चो के काफी पदाधिकारी वर्चुअल मीटिंग से जुडे।

Comments


Upcoming News