किसानों को एसबी -89 स्कीम के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बेटरी चालित स्प्रे पम्प पहले आओ -पहले पाओ के आधार पर दिये जाएंगे

Khoji NCR
2021-02-09 11:49:23

खोजी एनसीआर/सोनू वर्मा नूंह। अनुसूचित जाति के किसानो को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे बेटरी चालित स्प्रे पम्प कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की और से अनुसूचित जाति के किसानों को एसबी -89 स्कीम के त

त 50 प्रतिशत अनुदान पर बेटरी चालित स्प्रे पम्प पहले आओ -पहले पाओ के आधार पर दिये जाएंगे। सहायक कृषि अभियन्ता विजय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति कि स्कीम एसबी - 89 के तहत नूंह जिले मे बेटरी चालित स्प्रे पम्प पर अनुदान (कीमत का 50 प्रतिशत अथवा 2500 रूपये जो भी कम हो) हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। लाभार्थियों का चयन पहले आओ -पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस स्कीम के लाभ वही किसान ले पाएंगे ,जिनके पास जिला नूंह का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र एवं इच्छुक आवेदक ने पिछले चार वर्षों में उक्त कृषि यन्त्र पर अनुदान नहीं लिया हो।

Comments


Upcoming News