खोजी एनसीआर /सोनू वर्मा नूंह। भारत सरकार द्वारा इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक नाम से एक अनूठी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत एटीएम की तर्ज पर कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने में स्थापित पोस
ट ऑफिस से दस हजार रुपए की राशि मिनटों में निकलवा सकता है। बुजूर्ग व दिव्यांगजन इस योजना के तहत घर बैठे ही अपनी पैंशन प्राप्त कर सकते है, इसके लिए केवल मात्र किसी भी बैंक में आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता होना चाहिए। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड, बैंक खाता कॉपी घर भूल जाता है तो उसे पैसे निकलवाने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब दस हजार रुपए की राशि तक किसी भी पोस्ट ऑफिस से अंगुठा लगाकर प्राप्त की जा सकती है। अगर कोई व्यक्ति हाथों से दिव्यांग तो वह अपनी आंखे स्कैन करवाकर धनराशि प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत यह सुविधा लेने के लिए व्यक्ति का किसी भी बैंक में खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और खाते में राशि भी उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ जन- जन तक पहुंचाने के लिए सभी डाकघरों के डाकियों को प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें एक- एक मशीन भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए यह सुविधा जीवन को काफी सरल बनाने वाली है। प्रत्येक डाकिये को हर रोज राशि उपलब्ध करवा दी जाती है कोई भी व्यक्ति बैंक या एटीएम जाने की बजाए इन कर्मियों से राशि प्राप्त कर सकता है। इसके लिए व्यक्ति को सिर्फ आधार कार्ड नम्बर ही बताना होगा। उन्होंने बताया कि भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस तथा डाकिये से यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है। इस सुविधा की एवेज में कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई डाकिया या पोस्ट ऑफिस कर्मी इस सुविधा के बदले पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत डाकपाल को की जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक योजना के तहत जिन लोगों के संयुक्त खाते है वे व्यक्ति इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते है। इस योजना की एक और खास बात यह है कि न केवल प्रदेश में बल्कि देश के किसी भी कोने में स्थापित पोस्ट ऑफिस से योजना का लाभ लिया जा सकता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस योजना के तहत उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजना को विस्तृत कार्य रूप दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे।
Comments