खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह कहा, योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा देना पात्र परिवार बनवाएं गोल्डन कार्ड नूंह 09 फरवरी उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा है
कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का बीमार होने पर मुफ्त उपचार करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है और हरियाणा में इसे 15 अगस्त 2018 को लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। धीरेन्द्र खडग़टा ने जिला में चिन्हित लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपना गोल्डन कार्ड बनवाएं ताकि जरूरत पडऩे पर इस कार्ड का लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले दिन से ही सभी प्रकार की बीमारियां कवर की जाती है और लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को इसका लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान अस्पताल में भर्ती रहने पर सभी प्रकार का खर्च आयुष्मान योजना के तहत वहन किया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित परिवार का नाम सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर बनी लाभार्थियों की सूची में दर्ज होना चाहिए। सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया जाता है। कोई भी समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 14555 या 1800-1800-4444 पर या सीएमओ कार्यालय स्थित आयुष्मान भारत से संपर्क किया जा सकता है।
Comments