उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणीया ने कराया टीकाकरण खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह, 08 फरवरी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन के दूसरे चरण में शामि
फ्रंटलाईन वर्कर्स में शामिल उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणीया, नगराधीश जयप्रकाश, डीआईपीआरओ आर.बी.चौपड़ा ने सोमवार को सचिवालय में वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद उनमें किसी प्रकार का कोई भी साइड इफैक्ट देखने को नहीं मिला। इस दौरान उपायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए फ्रंटलाईन वर्कर्स को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवायें। उपायुक्त के साथ उनके ड्राईवर और सुरक्षा गार्ड ने भी वैक्सीन लगवाई। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है। पहले फंं्रटलाईन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। फ्रंटलाईन वर्कर्स के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को शामिल किया गया था। पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में फ्रंटलाईन वर्कर्स में पुलिस विभाग के साथ पंचायत और राजस्व विभाग को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणीया ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए भारत देश में ही इसकी वैक्सीन तैयार की गई है। इस उपलब्धि को लेकर पूरी दुनिया के अंदर भारत देश का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ जिला में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कर्मचारियों तथा आम जनमानस को प्रोत्साहित किया कि वे बिना किसी झिझक के वैक्सीन लगवायें। यह सुरक्षित है। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना रूपी महामारी को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें। कोरोना वैकसीन के नोडल अधिकारी डा. बंसत दूबे ने बताया कि जिले में लगातार टीकाकरण का अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण से किसी प्रकार का कोई साईड इफ्केट नहीं होता है। उन्होंने बताया कि नूंह जिले मे आज लगभग एक हजार लोगों को टीकाकरण हो चुका है।
Comments