पानीपत में मां-बाप की मौत हो गई, तीन मामों ने पाला, उन्‍हीं के बेटे ने दस गज के लिए मार डाला

Khoji NCR
2021-02-09 07:57:14

पानीपत, । हिस्से की दस गज जमीन मांगने पर रविवार रात को शास्त्री कालोनी में धर्मशाला के पास युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। युवक की हत्या उसके ही ममेरे भाई ने पांच युवकों के साथ मिलकर की। डाक्टर

ं के अनुसार पेट में चाकू घोंपकर घुमा दिया गया और आंत कटने से मौत हो गई। स्वजनों ने किशनपुरा चौकी के सामने शव रखकर आधे घंटे तक हंगामा किया। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना चांदनी बाग प्रभारी हरविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। इसके बाद ही स्वजन माने और शव को ले गए। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। कुरुक्षेत्र के पेहवा के रहने वाले संदीप उर्फ सन्नी ने बताया कि मां राजरानी की और पिता स्वर्ण सिंह की कैंसर से मौत हो गई थी। तब छोटा भाई गुरमीत सिंह उर्फ काका चार साल का था। इसके बाद मामा हरबैल सिंह, दिलबाग सिंह और करनैल सिंह उन्हें शास्त्री कालोनी में ले आए और दोनों भाइयों का पोषण किया। मामा हरबैल और दिलबाग ने 10-10 गज जगह उनके रहने के लिए दी थी। करनैल सिंह हिस्से की 10 गज जमीन नहीं दे रहे थे। जमीन मांगी तो मामी मंजीत कौर ने धमकाया। 15 दिन पहले करनैल सिंह के इकलौते बेटे सुखदेव उर्फ सुक्खा ने गुरमीत के साथ मारपीट की। आरोपित भाई से रंजिश रखता था। आरोपित ने फोन करके बुलाया रविवार रात को करीब दस बजे सुक्खा ने पहले फोन किया और फिर गुरमीत को बुलाकर ले गया। बंद गली में पांच साथियों के साथ मिलकर जमीन पर डालकर पीटा। फिर चाकू से पेट से वार किया। भाई के पेट की आंतें बाहर निकली हुई थी। वह सतपाल व अन्य लोगों के साथ मिलकर भाई को एक निजी अस्पताल में ले गया। भाई को बचाया नहीं जा सका। सोमवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करके शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपित सुखदेव व अन्य पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीआइए-टू सहित दो टीमें आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं। टेंपो चलता था गुरमीत संदीप ने बताया कि वह ट्रक चलाता है। छोटा भाई गुरमीत टेंपो चलाता था। कभी-कभी पल्लेदारी भी कर लेता था। वे दोनों भाई अविवाहित हैं। ममेरा भाई सुखदेव बुलेट बाइक पर चलता था और अक्सर गुरमीत के साथ झगड़ा करता था। ये यकीन नहीं था कि गुरमीत की हत्या कर देगा।

Comments


Upcoming News