कीर्तन यात्रा में कलाकारों द्वारा दिखाए गए करतब। पुन्हाना, कृष्ण आर्य पंजाबी बारात घर स्थित पंजाबी सभा गुरुद्वारे के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में नगर किर्तन यात्रा निकाली गई। इस द
रान पंजाबी समुदाय के साथ ही सभी समाज के लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया और इस दौरान गुरु की महिमा का गुणगान भी किया। इसके साथ ही सिख कलाकारों द्वारा जगह-जगह पर करतब भी दिखाए। नरेश खरंबदा, पंकज खरबंदा, मोनू सरदार, अशोक मास्टर, सन्नी पंजाबी आदि ने बताया कि पंजाबी सभा गुरुद्वारे का तीसरा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार को गुरुद्वारे से शुरू कर कर पूरे शहर भर में से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उनके द्वारा पूरी यात्रा के दौरान गुरु ग्रंथ साहब की महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान बाहर से बुलाए गए सिख कलाकारों ने भी शहर में जगह-जगह अपने करतब दिखाएं और पूरे शहर का पंजाबमय कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर मंगलवार को 9 फरवरी को ग्ररुगंथ साहब का अखंड पाठ होगा। जिसको 48 घंटे में पूरा किया जाएगा। 11 फरवरी को भोग अखंड पाठ के साथ ही बाबाजी का लंगर का भी आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वाारे का स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Comments