पिनगवां की किन्नर ने निधि समर्पण देकर सभी को किया प्रेरित नूंह: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का कार्य पूरे चरम पर है। बडे शहरों की तर्ज पर अब छोटे कस्बे भी निधि समर्पण के
िए बडी धनराशि जुटाने लगे हैं। इतना ही नहीं निधि समर्पण अभियान के हर घर तक पहुंचने के लक्ष्य को भी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा किया जा रहा है। इसी कडी में सोमवार को नूंह जिले के पिनगवां में रहने वाली एक किन्नर ने अपना समर्पण देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। किन्नर ने निधि समर्पण करते समय कहा कि यह जीवन श्री राम के लिए है। बता दें कि सोमवार को जिले के कस्बे पिनगवां में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर निधि एकत्रित किया। अभियान के गीत के साथ आगे बढते कार्यकर्ताओं से पूरा पिनगवां राममय हो गया। जिससे प्रेरित होकर कस्बे के सामान्य महिला पुरुषों के अलावा किन्नर समाज ने भी आगे बढक़र योगदान दिया। पिनगवां में रहने वाली किन्नर काजल किन्नर के पास अभियान में जुटी एक टोली गई तो वह भाव विभोर हो उठी। टोली को घर पर आने की आस में बैठी काजल ने तुरंत ही अपनी समर्पण निधि उन्हें थमा दी। काजल ने कहा है कि मेरे पास अपना कुछ भी नहीं है। जो कुछ भी है वह भगवान राम का ही है। वहीं दूसरी टोली शनिदेव मंदिर के पीछे रहने वाले गडिय़ा लुहारों के पास गई। खुद दो वक्त के भोजन जुटाने के लिए भले ही उन्हें पूरे दिन लोहा पीटना हो। लेकिन फिर भी वह राम के काम में वो पीछे नहीं रहे। उन्होंने आगे बढक़र रामसेवकों का आदर किया और फिर निधि समर्पण कर अपनी आहुति डाली। इस अवसर पर महिपाल, मोहित, धीरज सिंगला, विकास भारद्वाज, ललित कुमार तथा मुकुल सिंगला आदि रामसेवक उपस्थित रहे।
Comments