आल्टो कार की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक

Khoji NCR
2021-02-08 11:05:49

आल्टो कार की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक : 10 माह पहले हुई थी पीडि़ता की शादी। : मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला। पुन्हाना, कृष्ण आर्य तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बनने के बाद

भी तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं। विकास में पिछड़े जिले नूंह में आए दिन कहीं न कहीं तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में बिछौर थाने के गांव सिंगार की बेटी को आल्टोकार की मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। पीडि़ता पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडि़ता के पिता हाकम निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैंने अपनी बेटी सुबीना की शादी 10 माह पहले उटावड जिला पलवल निवासी राशिद के साथ की थी। अपनी हैसीयत के अनसुार मैंने शादी में बाइक सहित दान-दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल के लोग इस दहेज से खुश नहीं थे और आल्टो कार की मांग करते आ रहे थे। बाइक की मांग पूरी ना होने पर पति राशिद सहित ससुराल पक्ष के लोग सुबीना के साथ अक्सर मारपीट करते थे। 3 फरवरी को सास सुबानी, ससुर सरजू, असमा ननद, हाकम जेठ, शेरू जेठ ने सुबानी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाली दिया और पति राशि ने तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता की पिता की शिकायत पर पति राशि सहित 6 लोगों के खिलाफ मुस्लिम महिला एक्ट (विवाह अधिकार संरक्षण) 2019 सहित दहेज व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News