पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान अलग-अलग मामले में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-02-08 10:48:15

हथीन/माथुर : रात्री डोमिनेशन के दौरान अलग-अलग मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्री पुलिस महानिदेशक के आद

शानुसार राज्य में नाईट डोमिनेशन के लिए विशेष सतर्कता से गश्त एंव चैकिंग करने के आदेश पारित हुए थे। जिनकी अनुपालना करते हुए एसएसपी पलवल दीपक गहलावत के कुशल मार्ग-दर्शन में जिला पुलिस द्वारा समस्त पुलिसबल में से 75.17 प्रतिशत पुलिस बल को अपराध रोकने के उददेश्य से तैनात किया गया। इस दौरान 45 नाके, 9 पैदल गश्त पार्टी, 16 मोटरसाईकिल पैट्रोलिंग पार्टी, 47 चौपहिया वाहन पार्टी तथा 7 पर्यवेक्षण अधिकारी पार्टी सहित कुल 124 पुलिस पार्टी टीम को लगाया गया। उक्त पुलिस पार्टियो ंद्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए 517 दोपहिया वाहन, 587 चौपहिया वाहन, 344 लाईट कमर्शियल वाहन तथा 330 हैवी कमर्शियल वाहन सहित कुल 1778 वाहनों को चैक किया गया तथा 102 पब्लिक प्लेस को चैक किया गया व 24 अजनबियों के पर्चा अजनबी जारी किए गए इस दौरान पुलिस द्वारा 5, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए 16 हजार 620 रूपये की राशि तथा 1 देशी कटटा व दो जिन्दा रौंद बरामद किए गए। पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि सीआईए पलवल प्रभारी इंस्पैक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में आरोपी सुमित निवासी सैय्यदवाडा गुप्तागंज पलवल को एक कटटा व 2 जिन्दा रौंद सहित गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ थाना शहर पलवल में शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। वहीं थाना उटावड प्रभारी सब इंस्पैक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में पांच आरोपियों-घुडावली निवासीयान आबिद, साकिर बिलाल, सोयब, अब्बास को जुआ खेलते हुए काबू किया गया तथा आरोपीयान के कब्जा से 12 हजार 50 रूपये की राशि बरामद की गई। साथ ही साथ थाना सदर प्रभारी इंस्पैक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में दो आरापियों दीघौट निवासी भगत सिंह व दशरथ को जुआ खेलते हुए काबू कर उनके कब्जे से 520 की राशि बरामद की गई। इसके अलावा थाना कैम्प प्रभारी इंस्पैक्टर यादराम के नेतृत्व में आरोपी सोनू निवासी इस्लामाबाद पलवल को सटटा लगाते हुए काबू कर उसके कब्जा से सटटा में लगाई गई राशि 4 हजार 50 रूपये बरामद की गई व सीआईए होडल प्रभारी सब इंस्पैक्टर हाजर खां के नेतृत्व में पिछले साल 2020 में थाना बहीन में दर्ज मुकदमा नं0 95 में फरार आरोपी आजाद पुत्र जुहरूद्धीन निवासी डालाबास थाना पुन्हाना जिला नूंह को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

Comments


Upcoming News