तीन दिनों से लगातार कालोनी में बह रहा सीवरेज का पानी। समस्या के समाधान के लिए मुकेश सोढी ने सम्बंधित अधिकारियों से लगाई गुहार।

Khoji NCR
2021-02-08 10:43:45

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका के बाहर सीवरेज टैंक से व सरकारी कालेज के पीछे की कालोनी शान्ति नगर के नाले से खुले में आ रहे गंदे पानी की समस्या पिछले 3 दिनों से फिर से शुरू

ो गई है। हाउसिंग बोर्ड, राम नगर, बसंत विहार और विकास विहार के निवासियों की दिनभर इसी रोड से आवाजाही है। सड़क पर गंदा पानी के बहने से लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है। हाउसिंग बोर्ड निवासी एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सोढी ने बताया कि इसी रोड से ही दिनभर सैंकड़ों लोग पैदल निकलते हैं, दो पहिया वाहन चालक ओर कारें भी इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। इसी सड़क से गाड़ियों के गुजरते समय राहगीरों के कपड़ों पर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं। राहगीरों के जूतों पर लगा गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। सोढी का कहना है कि सरकारी विभागों के अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कोरोना काल के बीच लोगों को मलेरिया व डेंगू जैसी गम्भीर बीमारियों की चपेट में आने का डर लगा रहता है। मुकेश सोढी ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2020 के दौरान, नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी व प्रशासक एवमं जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ से व्यक्तिगत रूप से तथा पत्रों के माध्यम से समस्या का समाधान करवाया था, परंतु अब 2 महीने बाद फिर से वही समस्या आ गई है। मुकेश सोढी ने नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी व प्रशासक एवमं जेई नगर परिषद् को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज, फोटोज व वीडियो भेजकर उन्हें हस्तक्षेप कर शीघ्र ही इस जन-समस्या के स्थाई समाधान करवाने की गुहार लगाई है, ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके।

Comments


Upcoming News