मेवाती कलाकरो ने मेवात जिला के लिए सरकार से एक निदेशक नियुक्त करने के लिए बैठक की।

Khoji NCR
2021-02-08 09:51:46

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। जिला मेवात (नूँँह) के क़स्बा फिरोजपुर झिरका में मेवात के कलाकारों ने एक सामूहिक बैठक की इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की हम सालो से मेवाती बोली में काम कर रहे है, पर

म अपनी कोई पहचान नहीं मिली जैसे हरिणावी बोली के पास है वैसे ही मेवाती भी एक अलग बोली जिसका रहन सहन कल्चर बहुत अलग है, पर यहाँ के कलाकारों में ज्ञान की कमी होने के कारण अपने इस मेवाती बोली का प्रचार नहीं कर पाते, मेवात जिला को छोड़कर हर जिला में नाटकों का मंचन होता है, और हर जिला में मंच भी है, परन्तु मेवात में ऐसा कोई मंच नहीं है जहा मेवाती कलाकारों को अपनी कला के ज़रिये अपने नाटकों को जन जन तक पंहुचा सके, इस समय हर जिला में कला और संस्कृत का बहुत बोलबाला है सिर्फ मेवात ही एक ऐसा है जहा कोई मंच नहीं है, जहा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। आज बैठक में शामिल मेवात के मशहूर कलाकार वक़्क़ी अक्की उर्फ (अकील अहमद) ने कहा की हमारा ज्ञान सिमित है हमें जितना ज्ञान था उतना हमने किया और अब हमें एक गुरु और एक निर्देशक की ज़रुरत है जिसको मेवाती बोली का ज्ञान हो और उसने बहुत सारा काम किया हो अगर वो हमें रास्ता दिखाए थो हम कलाकार मेवाती बोली के नाटक दूसरे जिलों और राज्यों में कर सकते है, बस हमें ज़रुरत है एक ऐसे निर्देशक की जो हमें सीखा सके मेवाती जबान में यहाँ की संस्कृति से जुडी कहानियो को मंचो, लघु फिल्मो के ज़रिये प्रदर्शित करे सके। इस बैठक में फैसला लिया गया की हम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन देंगे मुख्यमंत्त्री के माफर्त जिसमे हम उनसे पार्थना करेंगे की हमें सरकार की तरफ से एक निर्देशक नियुक्त किया जाए और आगे हम सभी कलाकारों ने फैसला लिया है की सत्य प्रकाश शर्मा जिन्होंने भूतपूर्व में बहुत सारा काम किया है मेवाती धरती पर मेवाती संस्कृति के ऊपर काफी काम किया है मेवात में और जिनकी शिक्षा भी चलचित्र में हुई है ,अगर उनको मेवात में निर्देशक कला और संस्कृत में नियुक्त करे तो मेवाती बोली के नाटक को और इसकी संस्कृत का प्रचार और लोगो में जागृत लाई जा सकती है इस बैठक के मोके पर वक़्क़ी अक्की, प्रदीप कुमार, यशपाल चौहान, चिराग गोयल,सकील अहमद उमरी,मनोज इन्दोरिया सोनू सैनी, जतिन समस्त मेवाती युवा कलाकार मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News