हथीन/माथुर : अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हथीन में एक फरवरी से चलाए गए निधि समर्पण अभियान को अच्छा खासा रिसपोंस मिल रहा है। शहर के लोगों में मंदिर निर्माण को लेकर भा
री उत्साह बना हुआ है। जिसके चलते मंदिर निर्माण के लिए अपनी नेक कमाई से अच्छा खासा योगदान दे रहे हैं। जय श्री राम घोष के साथ निधि सर्मपण अभियान के तहत धन संग्रह करने जा रहे राम भक्तों भारत भूषण शर्मा, अनिल कौशिक, हरकेश शर्मा, विष्णु जांगिड, रवि शर्मा, दीपक शर्मा, पवन शर्मा, पुष्पेन्द्र राजपूत आदि ने बताया कि जो उत्साह लोगों में राम मंदिर निर्माण को लेकर देखा जा रहा है, उसी उत्साह से वे मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं। अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर होगा। मंदिर निर्माण में सहयोग के साथ-साथ करा रहे जलपान अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक फरवरी से निधि सर्मपण अभियान के लिए जुटी हिंदू संगठनों की टीम को शहर में रामभक्त जगह-जगह उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ-साथ जलपान भी करा रहे हैं। साथ ही साथ टीम के सदस्यों का हौंसला अफजाही भी कर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि जय श्री राम के नारों के साथ हिंदू परिवार के सदस्य उनका स्वागत कर रहे हैं और जिस प्रकार बढचढ कर श्री राम मंदिर के लिए जो आर्थिक सहयोग कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। राह चलते लोग भी कर रहे आर्थिक सहयोग हथीन के महर्षि बाल्मिकी मंदिर से एक फरवरी को निधि समर्पण अभियान के कार्य में जुटी हिंदू संगठनों की टीम को राह चलते रामभक्त लोग भी जमकर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक भारत भूषण शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को राह चलते भगवान श्री राम के भक्त भी जमकर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर शहर के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले राह चलते रामभक्तों में भी अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Comments