हथीन/माथुर : लघु सचिवालय स्थित डीएसपी कार्यालय में रविवार को एक भेंटवार्ता के दौरान हथीन के डीएसपी रतनदीप बाली ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्रवासियों को साईबर जालसाजों से सावधान रहने की अपील
की है। उन्होंने साईबर ठगी के तरीके का उल्लेख करते हुए बताया कि साईबर ठग कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन कर पंजीकरण के नाम पर संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी जैसे की आधार नम्बर, ईमेल आदि की भी मांग की जा रही है। साईबर जालसाज आधार नम्बर को प्रमाणित करने के लिए ओटीपी सांझा करने की बात भी कहते हैं। कॉल आने पर जैसे ही ओटीपी शेयर किया जाता है, तो आधार लिंक बैंक खाते से पैसों की धोखाधडी हो जाती है। डीएसपी बाली ने क्षेत्रवासियों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी किसी भी फोन कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें और साईबर ठगों से अलर्ट रहें।
Comments