किसानों को उजाड़कर अब नये कृषि कानून पर गुमराह कर रही है कांग्रेस:-खुर्शीद राजाका

Khoji NCR
2021-02-07 10:56:01

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नुहं। मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के पूर्व चेयरमैन एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद राजाका ने किसान आंदोलन पर ओछी राजनीति करने वाली कॉंग्रेस पार्टी द्वारा सुनहेड़ा बॉर्

डर पर आयोजित कांग्रेसी किसान पंचायत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो कांग्रेस और लोकदल की सरकारों ने अपने राज में किसानों की जमीनों को जबरदस्ती कौड़ियों के भाव अधिग्रहित करके किसानों को उजाड़ा था लेकिन आज नये कृषि कानून पर किसानों को गुमराह कर रही हैं। खुर्शीद राजाका चेयरमैन ने कहा कि विपक्षी पार्टियां मिलकर किसान आंदोलन के बहाने देश में माहौल खराब करना चाहती हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी व पारदर्शी कार्यशैली और नीतियों की वजह से देश में व्यवस्था परिवर्तन हो रहा है जिसका लाभ आम व्यक्ति को पहुंच रहा है। इसलिये आज विपक्ष जनता को गुमराह करके अपने वजूद को बचाने की जद्दोजहद में परेशान है। खुर्शीद राजाका ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राज में मैरिट के आधार पर ईमानदारी से बिना पर्ची व खर्ची के नौकरीयां गरीब किसान के परिवारों को ही मिली हैं। क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जाति, धर्म व क्षेत्र से हटकर समाज और राष्ट्रनिर्माण का काम करती है, जबकि कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दल केवल अपने परिवार को ही लाभ पहुंचाने के लिये और देश को जाति धर्म व क्षेत्र में बांटने की गंदी राजनीति करते हैं।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये कृषि कानून के द्वारा किसानों के माथे से गरीबी के कलंक को मिटाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं लेकिन विपक्षी दल मिलकर किसानों को गुमराह करके बदहाली में ही रखने का षडयंत्र रच रहे हैं जोकि किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होगा। उन्होंने विपक्ष पर सवाल दागते हुए पूछा कि पहले कांग्रेस और लोकदल बताये कि अपने राज में किसानों की कितनी जमीन किस भाव से अधिग्रहित की और फिर अपने चहेते प्रॉपर्टी डीलरों को किस भाव बेची थी और तब किसान के बेटों को नौकरीयां लगाने के रिश्वत के रेट क्या थे। लेकिन बीजेपी ने अब परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है और आम व्यक्ति को सत्ता में भागीदार बनाकर असली लोकतंत्र को परिभाषित किया है इसलिये किसान कांग्रेस के झांसे में आने से बचे।

Comments


Upcoming News