/सुभाष कोहली। कालका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिला नेहरू युवा केन्द्र में राष्ट्रीय युवा कोर योजना के तहत स्वंय सेवकों से 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला
ुवा अधिकारी नेहरू केन्द्र प्रदीप कुमार ने बताया कि युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला में तैनात किया जाएगा। इसके लिए युवाओं की आयु कम से कम 18 से 29 वर्ष तथा षैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। उच्च शिक्षा प्राप्त एवं कम्प्युटर ज्ञान रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। किसी भी षैक्षणिक संस्थान के नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा कोर योजना के तहत आवेदन करने के पात्र नहीं है। साक्षात्कार में चयनित युवाओं को दो साल के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिये जाने का प्रावधान है। युवा आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट nyks.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन किए गए युवाओं को स्वयं सहायता समूहों को गठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ करने में सहयोग करना है। इसके अलावा महिला मण्डलों, विभिन्न गैर सरकारी व सरकारी संस्थाओं, इको क्लब, एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास, भारत स्काउट एण्ड गाईड, पंचायतों एवं अन्य संस्थानों की सेवाओं के लिए भी सहयोग लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द्र, 102 गांव नाडा साब सैक्टर 31, नजदीक मोरनी टी प्वाइंट, मोरनी (पंचकूला) के कार्यालय से भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
Comments