होडल, 6 फरवरी, डोरीलाल गोला मुंडकटी थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि मुंडकटी थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने क
े बाद ही महिला ने अदालत का दरबाजा खटखटाया तब जाकर अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक मामले में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव मर्रोली निवासी राजबती ने न्यायधीश नेहा गुप्ता की अदालत में दी शिकायत में कहा कि उसने कुछ समय पहले अपनी जमीन बेची थी। महिला ने बताया कि गांव के पोस्ट ऑफिस में कार्यरत गांव निवासी ताराचंद ने उससे कहा कि वह पोस्ट ऑफिस में रुपये जमा करा दे जो कि पांच साल बाद दोगुने हो जाएंगे। महिला ने ताराचंद के कहने पर पांच लाख रुपये की राशि पोस्ट ऑफिस में जाम कर दी। महिला ने जब छह साल बाद ताराचंद से अपने रुपये निकालने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। महिला ने शिकायत में बताया कि जब उसने पोस्ट ऑफिस जाकर जानकारी ली तो उसे पता चला कि ताराचंद पहले ही उसके रुपये निकाल चुका है। महिला ने मामले की शिकायत मुंडकटी थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने महिला की एक ना सुनी तो महिला ने अदालत का सहारा किया। महिला की शिकायत पर न्यायधीश नेहा गुप्ता की अदालत ने मुंडकटी थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर ताराचंद व उसके भाई विजयपाल के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
Comments