खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह जिला जमियत उलेमा हिन्द के मुख्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों कि एक बैठक मदरसा इशातूल उलूम में संपन्न हुई जिस में जिला जमियत उलेमा मेवात के अध्यक्ष हाजी मौहम्मद रमज
न जिला जमियत उलेमा के महा सचिव मौलाना साबिर कासमी। राज्य उपाध्यक्ष मौलाना हकीमूददीन उटावड़ी समेत हाजी रसूल खां मालब ने शिरकत की।साबिर कासमी ने सूचित करते हुए प्रेस को जारी बयान में बताया कि आज कि बैठक में फैसला लिया गया कि जिला जमियत उलेमा हिंद मेवात कार्यकारिणी कि एक मुख्य बैठक 9 फरवरी को मदरसा फैजूल उलूम मालब के कुलपति हाजी रमजान कि अध्यक्षता में मदरसा फैजूल उलूम मालब में आयोजित होने का फैसला लिया गया है कासमी ने बताया मालब में 9 फरवरी कि प्रस्तावित बेठक का मुख्य उद्देश्य राज्यस्तरीय जमियत उलेमा हिंद कार्यकारिणी की तरफ से पहली बैठकों में पारित प्रस्ताव को पड़ कर मौजूदा सभी लोगों के सामने पैश करना।वही हरियाणा पजांब हिमाचल प्रदेश चडींगड के राज्यस्तरीय जमियत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हारुन कासमी सनोली पानीपत के दौरा ए मेवात के सिलसिले में गहनता से चिंतन मंथन करना। मेवात क्षेत्र में समाज में पैदा हो रही समाजी कुर्तियों के खिलाफ समाज में जागरूकता अभियान चलाना और समाज सूधार प्रोग्रामों के हवाले से रणनीति तय्यार करना।उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के बदलते संवेदनशील हालात के विषय पर भी मुख्य रूप से गहनता से चर्चा करना कार्यकारिणी के सदस्यों का मुख्य केंद्र बिंदु रहेगा। इस बैठक में मेवात से लगते हुए सभी जिलों के मुख्य सदस्य इस मे शामिल होंगे जिस में गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल नूंह से जूड़े हुए लोग शिरकत कर रहे हैं।
Comments