पाठखोरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिये बनाये जा रहे शौचालयो में ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही हैं घटियां सामग्री

Khoji NCR
2021-02-06 11:54:13

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।-खण्ड के गांव पाठखोरी मे ठेकेदार एहसान द्वारा जमकर धांधली बाजी कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। समाजसेवी साजिद हुसैन,हारून,मुबीन,ने बताया कि गांव के

्कूल मे बच्चों के लिये बनाई जा रही शौचलयो में तीन नम्बर ईट व सीमेंट, रोड़ी,क्रशर घटिया प्रकार का इस्तेमाल किया जा रहा है। घटिया सामग्री से बनाई जा रही शौचालयो से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ठेकेदार से बार- बार शिकायत करने के बाद भी घटिया सामग्री लगाने से बाज नही आ रहे है। जब इस घटिया सामग्री के बारे में ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार हमें इतने ही पैसे दे रही है।इसके अलावा विभाग के अधिकारियों का कमीशन अलग से देना पड़ता हैं। क्या कहते हैं पंचायती राज एक्शन कुलबीर सिंह:- जब इस मामला मे पंचायती राज एक्शन कुलबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने भी कई बार ठेकेदार को घटिया सामग्री बाबत बोला है। अगर ऐसा मामला हैं तो विभाग का अधिकारी भेज कर मामले की जांच की जायेगी दोषी पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। अब देखना यह होगा कि ऐसे ठेकेदारों पर विभाग कब तक लगाम लगा पता है। या यह मामला भी कमीशन के चक्कर मे ठण्डे बस्ते मे रहता हैं।

Comments


Upcoming News