25 हजार के ईमानी बदमाश को दबोचा सीआईए ने

Khoji NCR
2021-02-06 11:17:49

लिया 3 दिन के रिमांड पर हथीन/माथुर : एसएसपी दीपक गहलावत ने पै्रसवार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 6 माह से अधिक समय से फरार चल रहे फरार 25 हजार के ईनामी बदमाश बिर्रे उर्फ ब्रह

सिंह निवासी गांव बडौली को सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने अपनी टीम व साईबर सैल की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी गांजा पत्ती के संदर्भ में थाना चंादहट में दर्ज मुकदमा नम्बर 249 में फरार चल रहा था। इस मामले में अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा 2 आरोपी फरार हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी दीपक गहलावत ने बताया कि 20 जुलाई 2020 सीआईए पलवल में तैनात सब इंस्पैक्टर रमेश चंद मय स्टाफ गाडी सरकारी के बराए क्राइम गस्त पडताल चांदहट चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक निवासी सेलोटी, सुखदेव निवासी महराना थाना बरसाना, राजेश निवासी सेलोटी. बिल्लू पंडित पलवल, बिज्जे-बिर्रे का भान्जा नशीला पदार्थ लाकर बेचने का धन्धा करते है जो काफी मात्रा में बंद बॉडी गाडी में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती भरकर हामिदपुर की तरफ से पलवल शहर की तरफ जाएंगे, जो उपरोक्त गाडी कन्टेनर के आगे-2 पाईलेट गाडी डिजायर कर रही है, जो पाईलेट गाडी में राजेश निवासी सेलोटी, बिल्लू पण्डित व बिर्रे का भान्जा बिज्जे आगे-2 चलते है। जिस पर पुलिस पार्टी ने मुखबिर को साथ लेकर रहीमपुर पुल जमना पर पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू की जो 15/20 मिनट बाद एक स्विफट गाडी आती हुई दिखाई दी जिसे रूकने का ईशारा किया जो कुछ देर रूकी जो देखने पर बैठे सख्शों को मुखबिर ने पहचान कर राजेश व बिल्लू पंडित वा बिज्जे बताया, जो एकदम गाडी मे अधिक रेस देकर नाका से भाग गए। इसके करीब 5-6 मिनट बाद एक कंटेनर हामिदपुर की तरफ से आता दिखाई दिया, जो कंटेनर डाईवर को रूकने का ईशारा किया जो पुलिस पार्टी को देखकर चालक व कंडेक्टर सीट पर बैठा व्यक्ति भागने लगे। जिन्हें काबू किया तो उनकी पहचान चालक सुखवीर निवासी महराना थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी तथा कंडेक्टर साईड से कूदने वाले व्यक्ति की पहचान दीपक निवासी सेलोटी के रूप में हुई। जो कन्टेनर में मादक पदार्थ का शक होने पर रोहताश कुमार तहसीलदार पलवल की हाजिरी में गाडी में डाईवर सीट के उपर बने केबिन को गैस कटर से काटा गया जो केबिन से अलग-2 प्लास्टिक पैकिंग में कुल 116 बन्डल प्लास्टिक में पैक हुए बरामद हुए। जिनका ईलैक्ट्रिक काटा से वजन किया तो कुल वजन 619.450 किलाग्राम पाया गया। बरामद मादक पदार्थ व कंटेनर गाडी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना चांदहट में मुकदमा दर्ज कराया गया। आगे जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि मौके पर पकडे गए दोनों आरोपियों सुखवीर तथा दीपक को पेश अदालत करके रिमांड पर लिया गया, जिनसे जांच में पता चला कि उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह पुत्र छुटटन निवासी गांव बडौली थाना चांदहट जिला पलवल का है। मामले में फरार आरापियों को पनाह देना पाया जाने पर धारा 212 आईपीसी ईजाद करते हुए 28 अगस्त को पनाह देने के जुर्म में आरोपी टीकम निवासी हुसैनी थाना शेरगढ जिला मथुरा यूपी को गिरफतार कर पेश अदालत किया गया। इसके बाद 23 नवम्बर को आरोपी नितेश उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड बाद पेश अदालत किया गया। एसएसपी दीपक गहलावत ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपी बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह पुत्र छुटटन निवासी गांव बडौली थाना चांदहट जिला पलवल तथा बिज्जे पुत्र टीकम निवासी हुसैनी यूपी पर पुलिस महानिदेशक अपराध पंचकुला द्वारा 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। आरोपियों की खोज में सीआईए पलवल की टीम सरगर्मी से जुटी हुई थी, जो बीते कल सीआईए पलवल प्रभारी इंस्पैक्टर अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ साईबर सैल प्रभारी हैडकांस्टेबल विनोद कुमार की मदद से गांव बडौली से ईनामी बदमाश बिर्रे उर्फ ब्रहम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उक्त आरोपी मुकदमा नम्बर 488 में भी वांछित चल रहा है।

Comments


Upcoming News