तावडू, : उपमंडल के 25 माध्यमिक विद्यालयों में ट्विनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा नूंह द्वारा करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता डीपीसी डाक्टर अब्दुल रहमान खान ने की । डॉक्टर अब्दुल
रहमान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एक विद्यालय के विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में जाते हैं और वहां रहते हुए बहुत कुछ सीखते हैं । इस दौरान विद्यार्थियों का एक दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान होता है और उनमें उत्साह का भी संचार होता है । कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए जिला स्तर पर 1 टीम का भी गठन किया गया था । उन्होंने गुरनावट स्कूल में निरीक्षण किया और कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भविष्य में आगे बढऩा चाहते हो तो लगातार मेहनत करो । शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहो, शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति विकास कर सकता है । इसी प्रकार अन्य स्कूलों में भी विभिन्न अधिकारियों ने दौरा किया और कार्यक्रमों की सराहना की। स्कूलों के कार्यक्रम के आधार पर विभिन्न एक्टिविटी करवाई गई । सभी अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी तरह के बेहतर कार्यक्रम करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर डीपीसी के अलावा एपीसी डाक्टर अभिषेक सिंह, हरीश कुमार, राजेश कुमार, शीतल, एबीआरपी ओम प्रकाश व रविन्द्र कुमार आदि ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया ।
Comments