खोजी/सुभाष कोहली। कालका। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित "अपनी बेटी अपना धन" स्कीम के तहत जिला के जिन लाभार्थियों की परिपक्व राशि बकाया ह
, वे 28 फरवरी तक संबधित खण्ड एवं जिला स्तर पर विभागीय कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अपनी बेटी अपना धन योजना कई वर्षो से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने वाले परिवारों ने स्कीम की मैच्यूरिटी होने पर लाभ नहीं लिया है। उनके लिए सरकार की ओर से लाभ लेने हेतू 28 फरवरी 2021 निश्चित की है। जो लाभार्थी निश्चित तिथि तक अपनी बेटी अपना धन स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालयों में आवेदन नहीं करेंगे, उनकी बकाया राशि सरकार के खाते में डाल दी जाएगी। इसलिए जिला के उन अभिभावकों से अनुरोध है कि जिन्होंने इस योजना का लाभ लिया है ओर बकाया राशि के लिए आवेदन नहीं किया तो वे तत्काल अपने नजदीकी कार्यालय से सम्पर्क स्थापित आवेदन करें, अन्यथा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Comments