नारनौल, 5 फरवरी। हरियाणा पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़े वर्ग, दिव्यांग व अल्पसंख्यक समुदाय को स्वावलंबी बनाने पर 6 फीस
ी साधारण ब्याज पर ऋण मुहैया करवा रही है। इससे वे अपना रोजगार शुरू करके आिर्थक तौर पर मजबूत बनेंगे। इस वर्ग के नागरिक इस योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाएं। श्रीमती बैरागी आज डीआरडीए सभागार में दिव्यांगों को ऋण वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रही थी। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग वर्ग के 30 लोगों को ऋण वितरित किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का उद्देश्य इस वर्ग को सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है। सरकार इस वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। दिव्यांग वर्ग के लोगों को स्वावलंबी बनने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले का कोई भी पिछड़े व दिव्यांग वर्ग तथा अल्पसंखयक समुदाय से संबंधित नागरिक 6 फीसदी साधारण ब्याज पर ऋण प्राप्त करने के लिए पंचायत भवन के सामने शिव कॉलोनी नारनौल स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व कर्मचरियों को दिशा-निर्देश दिए कि निगम की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए। इन योजनाओं का लाभ गरीब व जरूरतमंदों को तय समय में मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रबंधक राजपाल गोरा, परियोजना सहायक प्रदीप तंवर, सुरेंद्र कुमार व फतेह सिंह उपस्थित थे।
Comments