चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- जहां कुछ दिनों से युवा झरने की साफ सफाई के लिए पूरे मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं। और झरनों को दोबारा सुचारू रूप से चलाने के लिए उसमें फंसे मोटे पत्थर,मलवा,गंदगी को हट
ने का कार्य कर रहे हैं।वहीँ उसके साथ साथ दीवारों पर पेंट करके झिर परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए भी प्रार्थना करते नजर आए, कुछ बड़े-बड़े पत्थरों पर राम नाम भी लिखा गया। वहीँ अपनी टीम के साथ दीवारों पर पेंट कर रहे प्रेम योगी ने बताया कि हमारी टीम पूरी मेहनत के साथ झिर मंदिर सफाई अभियान को लेकर पूरी तरह से सजग है, और हमारी मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए शहर के युवा और लोग भी हमारे साथ लग रहे हैं जिसके लिए कुछ समाजसेवियों ने जेसीबी की भी व्यवस्था कराई है तो कुछ लोग पैसे देने में भी पीछे नहीं हट रहे है। ऐसे में शहर के मौजिज लोगों का यह फर्ज बनता है कि झिर मंदिर के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते समय किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट झरने के पानी के अंदर नहीं डालें, और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें कुछ लोग अपने घरों से खंडित हुई देवी देवताओं की तस्वीर व मूर्ति तथा अस्थि विसर्जन करने के लिए आते हैं उन लोगों के लिए हमने अलग से जगह की व्यवस्था करने जा रहे है ताकि किसी प्रकार की गंदगी पानी में जमा ना हो और पानी सुचारु रुप से चल सके। क्योंकि यह हम सभी शहर वासियों की धरोहर है,झिर परिसर सफाई अभियान हमारी आजीवन चलेगा। इस मौके पर तिलक सोनी,जितेंद्र सैनी,विश्राम प्रजापति, रितेश हरियाणा, कृष्ण कुमार प्रजापति कार्यरत रहे।
Comments