क्रासर-जाटका सिसवाना गांव में दो माह से नहीं आया पानी, पानी के दो ट्यूबवेल होने बाद भी नहीं मिल रहा पानी खोजी/चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका: नगीना के जाटका सिसवाना गांव में पिछले दो माह से पानी
हीं आया है। जिससे ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। गांंव के कलवा फौजी, राजू, पवन, महेश कुमार, धर्मेंद्र, असरफी आदि ने बताया कि उनके गांव को पानी की सप्लाई करने के लिए नांगल मुबारकपुर गांव में दो पानी के ट्यूबवेल लगाए हुए हैं। यह दोनों ट्यूबवेल सरकार ने लगाए हैं। लेकिन इन दोनों ट्यूबवेलों से पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वाटर सप्लाई संचालक खेतों में सिंचाई करने के काम में इस पानी को ले रहा है। लेकिन गांव के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दर्जनों बार जन स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग को शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने बताया कि गांव में पानी नहीं होने की वजह से दूसरे गांव से पानी लाकर लोग पी रहे हैं। यहां तक कि पशुओं को पानी पिए भी फिलहाल दो दिन हो गए हैं। लेकिन पानी वाटर सप्लाई के माध्यम से हमें नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही हमारे गांव में पानी नहीं दिया गया और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो हम गुरुग्राम-अलवर हाईवे को जाम करने पर मजबूर होंगे। क्योंकि शिकायत करने के बाद भी ना तो जन स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कोई संज्ञान लिया है और ना ही पंचायत इस तरफ देख रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव में पानी मुहैया कराने की मांग की है ताकि इस समस्या से निजात मिल सके। गांव के कुछ हिस्से में पाइप लाइन खराब होने के कारण पूरे गांव को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उम्मीद है जल्द ही इस पाइपलाइन को बदलकर पूरे गांव में पानी की सप्लाई की जायेगी। वाटर सप्लाई के पानी से सिंचाई नहीं की जा रही है। रेखा, सरपंच जाटका सिसवाना चित्र परिचय- नगीना के जाटका सिसवाना गांव में पानी नहीं मिलने पर रोष प्रदर्शन करते ग्रामीण।
Comments