हथीन/माथुर : हथीन के भाजपा विधायक प्रवीण डागर द्वारा हरियाणा विपणन बोर्ड की सडक़ें गांव अहरंवा से रतीपुर व टीकरी ब्राह्मण से फुलवाडी की सडक़ों के स्पेशल रिपेयर वर्क के कार्य का शुभारंभ किया। इ
दोनों सडक़ों का विशेष सुधारीकरण किया जाएगा। गांव अहंरवा से रतिपुर की सडक़ की लंबाई 2.80 कि.मी, जिस पर कुल लागत 42.79 लाख व ग्राम टिकरी ब्राह्मण से फुलवाडी जिसकी कुल लंबाई 2.13 कि मी. है, जिसके सुधारीकरण पर कुल लागत 40.74 लाख रुपए आएगी। इस अवसर पर हथीन विधायक प्रवीण डागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हथीन क्षेत्र में 2021 में 10 पीडब्ल्यूडी की सडक़ें जिन पर लगभग 15 करोड की लागत आएगी मंजूर हुई है व 4 मार्किट कमेटी की सडक़ें मंजूर हो चुकी हैं, जिन पर लागत लगभग 4 करोड रुपए की आएगी का काम पूरा हो जाएगा। विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के दिशा निर्देश में हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ हमारे विधानसभा क्षेत्र हथीन का चहुमुंखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव अंधोप के सरकारी मिडिल स्कूल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक अपग्रेड कर दिया गया है, जिसका 7 फरवरी को उद्घाटन किया जाएगा। विधायक डागर ने कहा कि हथीन शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मॉडल संस्कृति स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है व 19 प्राइमरी स्कूलों को मॉडल संस्कृति बनाया गया। विकास के मायने में अपने क्षेत्र को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विकास का पहिया जो थोड़ा थम सा गया था, उसको अब गति दी जा रही है केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा अभी जो बजट पेश किया है उसमें प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है और एक ऐतिहासिक बजट लॉकडाउन के बाद वित्त मंत्री ने भी पेश किया है, जिससे पूरे भारतवर्ष का चौमुखी विकास होगा। किसानों को विशेष तरजीह दी गई है। भाजपा सरकार का निरंतर प्रयास है कि किसानों किसानों की आय को दोगुना किया जाए। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर के साथ लेखराज चेयरमैन विपणन बोर्ड हथीन, सुंदर सरपंच फुलवाडी व अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा पलवल, अय्युब सरपंच टीकरी ब्राह्मण, सद्दाम हुसैन, पंकज पोसवाल, आजाद नंबरदार, अजीत डागर, सतवीर सेहरावत रतीपुर, सुशील अहरवां, टेकी पंडित, मुकेश डागर एडवोकेट, नेपाल डागर व विपणन बोर्ड के एसडीओ प्रदीप कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments