पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना शहर में आए दिन लगने वाले जाम के समाधान और तीन राज्यों को जा रहे सडक़ मार्ग से जोडऩे के लिए बाईपास को दक्षिण साईड़ से निकालने की मांग को लेकर शहर के मौजिज लोगो की एक
ैठक हुई। जिसमें लोगों ने पुन्हाना बाईपास दक्षिण साईड़ से निकाले जाने के अपने-अपने सुझाव दिए। ऐसे में पुन्हाना के सैकड़ों समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन पुन्हाना उपमण्ड़ल अधिकारी(ना.) को सौंपकर बाईपास दक्षिण साईड से निकाले जाने की मांग भी की। इस दौरान उपमण्ड़ल अधिकारी के समक्ष लोगों ने बाईपास दक्षिण साईड़ से निकलने से क्षेत्र के होने वाले फायदे को बताया। जिस पर उपमण्ड़ल अधिकारी ने मौजूद लोगों को मांग पत्र शीद्य्रता से सरकार तक पहुंचाने की बात कहीं। बैठक में पूर्व चैयरमैन कपूर चंद गोयल, पूर्व सरपंच आस मौहम्मद, पार्षद इलियास, जुबेर पार्षद, समाजसेवी धर्मवीर सैनी, पूर्व सरपंच भोलूराम, ड़ालचंद दल्लावास, इरशाद पार्षद, युसुफ नम्बरदार, याकूब, आजाद, शहजाद, नूर मौहम्मद पटपड़बास, असलम खान इत्यादि सहित सैकड़ों लोगों ने उपमण्ड़ल अधिकारी को दिए गए ज्ञापन मेें कहा कि शहर पुन्हाना में दक्षिण साईड़ से तीन स्टेट हाईवे जुरहरा रोड़, जमालगढ़-पहाड़ी रोड़, लुहिंगाकलां-फिरोजपुरझिरका रोड़ लगते है। जो इन्हीं मार्गो से छोटे-बड़े वाहन निर्माण सामग्री सहित अन्य सामानों से भरकर गुडगांव, फरीदाबाद, दिल्ली व नोएड़ा शहर के लिए जाते है। शहर के दक्षिण साईड़ में हीं नांगल, बीवां, बड़ेड़, जमागलढ़ इत्यादि में क्रेशर जोन होने के साथ अधिकत्तर लघु उद्योग व ईट भटठे स्थित है। जिसके कारण उनका दक्षिण साईड़ से आना होता है और अक्सर पुन्हाना में जाम लगने का कारण भी वाहनों का ज्यादा आगमन होना है। यदि बाईपास को उत्तर दिशा से निकाला जाता है तो शहर में लगने वाले जाम की समस्या का कोई समाधान नहीं होगा और न हीं दक्षिण दिशा से आने वाहनों को इससे कोई लाभ होगा। क्योंकि उत्तर दिशा की ओंर कोई भी स्टेट हाईवे नहीं लगता है। ना हीं कोई क्रेशर जोन या लघु उघोग है। इसलिए सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि पूरी गहनता से सर्वे कराकर पुन्हाना बाईपास निकाले का कार्य प्रारंभ कराया जाए। ताकि आमजन को बाईपास निकाले जाने का लाभ मिल सके।
Comments