थाना सदर थानेसर पुलिस ने दूकान में तोड़फोड़ करके अवैध कब्ज़ा करने व चोरी करने के आरोप में 18 वां आरोपी किया गिरफ्तार । थाना सदर थानेसर पुलिस ने दूकान में तोड़फोड़ करके अवैध कब्ज़ा करने व चोरी करने का 1
8वां आरोपी दुष्यत उर्फ लाडी पुत्र दरब सिंह वासी थम्बड थाना बराडा जिला अम्बाला को किया गिरफ्तार । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी । यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 24 सितम्बर 2020 को अक्षित चौधरी पुत्र करण सिंह वासी उमरी में थाना सदर थानेसर में फोन द्वारा सुचना दी कि वह उमरी का रहने वाला है । उनकी बस अड्डा उमरी पर उनकी 6 दुकाने है । जिनमे वह पानी की मोटर, सरिया व सीमेंट की दूकान है । दिनांक 23/24 सितम्बर की रात को रवि कुमार, बिटु पुत्रान अजमेर, सुरजन व उसका भाई पुत्रान रोशन, जोगिन्द्र उर्फ लंगडा, व महेन्द्र पुत्रान मामराज, कृषना पत्नी अजमेर व 8-10 अन्य नामालूम व्यक्तियों ने उनकी दुकानों को J.C.B की सहायता से तोड दिया व उसमें रखा सिमेंट, सरिया,पानी की मोटरें, शटरिंग का सामान आदि को उठाकर ले गए। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार को सौंपी गई थी । जिसकी जांच बाद में सहायक उप निरीक्षक सुरजीत सिंह को सौंपी गई । जिसने मामले की जांच को आगे बढाते हुए अपनी टीम के हवलदार राजीव कुमार व सुरेन्द्र कुमार की सहायता से आरोपी दुष्यत उर्फ लाडी पुत्र दरब सिंह वासी थम्बड थाना बराडा जिला अम्बाला को गुप्त सुचना के आधार पर पिपली चौंक से गिरफ्तार कर लिया । जिसको माननीय अदालत में पेश किया । जिसको माननीय अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया । जाँच जारी है
Comments