एसएसपी ने विधिवत रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन का किया शुभारंभ

Khoji NCR
2021-02-05 10:24:22

पहला टीका लगवाकर कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित हथीन/माथुर : एसएसपी दीपक गहलावत ने प्रैसवार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19

ीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत बीते कल हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने करते हुए पहला टीका खुद लगवाते हुए की थी। जिस कडी में आज जिला पलवल में स्थित पुलिस लाईन में पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई है। जिसमें पहला टीका उन्होनें खुद लगवाया है। इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने उपस्थित पुलिस बल जिनमें करीब 350 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों थे का हौसला बढाया और बताया कि काफी ट्रायल के बाद यह टीका लांच किया गया है। जो पूरी तरह सुरक्षित है। जो इस मौका पर सीएमओ डा. ब्रहमदीप सिंह ने भी उपस्थित पुलिसकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी। जिला पुलिस पलवल के प्रथम चरण में आज उपस्थित 350 पुलिसकर्मियों ने टीका लगवाया। इसके बाद बकाया स्टाफ को टीका लगाया जाएगा। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी, तब पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य किया। जिला में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किया। लॉकडाउन में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया तथा पुलिस के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली। उन्होंने कहा कि इस कोरोना से जंग जीतने के लिए देश में 40 लाख से अधिक व्यक्तियों को पहले ही यह इंजेक्शन दिया जा चुका है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस कप्तान ने जिला के समस्त पुलिस बल के साथ-साथ आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही अन्य को भी जागरूक करें ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।

Comments


Upcoming News