उपमंडल नागरिक अधिकारी व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कि शहर में छापेमारी।

Khoji NCR
2021-02-04 12:03:48

सैंपलिंग के साथ-साथ लाइसेंस बनवाने के दिए सख्त निर्देश: रीगन कुमार। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- गत दोपहर 3:00 बजे उपमंडल नागरिक अधिकारी व खाद आपूर्ति विभाग की टीम ने भारत सरकार द्वारा चलाया गय

अभियान फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत अचानक लाल कुआं चौक पर आकर होटल,हलवाई,परचून की दुकानों पर अचानक छापेमारी की व कई दुकानों से सैंपल लिए गए। वही वैगन में रखी सेंपलिंग मशीन से हाथ की हाथ सैंपल को चेक किया गया वही खाद आपूर्ति विभाग की टीम की वजह से बहुत से दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रफू चक्कर हो गए। जिसमें रेहड़ी लगाकर फास्टफूड फूड बेचने वाले छोटे दुकानदार दूर-दूर तक नजर नहीं आए और गलियों में जाकर छुप गए। वहीं इसी बीच उपमंडल नागरिक अधिकारी वह खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की खाद्य पदार्थ में किसी प्रकार की मिलावटी सामान गंदगी नहीं मिलनी चाहिए, ताकि लोगों का स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं है तो तुरंत अपना लाइसेंस एक हफ्ते के अंदर-अंदर बनवा ले नहीं तो एक हफ्ते बाद फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत विभागीय कार्यवाही की जाएगी, जिसमें किसी भी दुकानदारों की कोताही पाई गई तो बख्शा नहीं जाएगा।

Comments


Upcoming News