आज हुआ हेल्थ एंड वैलनेस की ट्रेनिंग का शुभारम्भ-सीएमओ

Khoji NCR
2021-02-04 11:25:39

हथीन, माथुर : शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त उपक्रम से निदेशालय व एससीईआरटी के निर्देशानुसार हेल्थ एंड वैलनेस की ट्रेनिंग के पहले ग्रुप के प्रथम सत्र का शुभारम्भ हुआ। उदघाटन सत्र

का प्रारंभ एससीईआरटी हरियाणा, गुरुग्राम की ज्वाइंट डायरेक्टर संगीता यादव ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने अपने वक्तव्य में खंड पलवल के हैल्थ वैलनेस एम्बेसडरों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। जिला पलवल के सीएमओ डॉ० ब्रह्मदीप ने हैल्थ वैलनेस के बारे में अपने विचार रखे। वहीं डॉ० परेश गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर ने यांत्रिकी मंच से सभी का स्वागत करते हुए सत्र की रूपरेखा हेतु स्टेट कोऑर्डिनेटर ब्रह्मप्रकाश यादव को मंच सौंपा। इसके अलावा रमेश दहिया प्राचार्य डाइट जनौली की सत्र प्रारंभ में मुख्य भूमिका रही। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए हेल्थ एंड वैलनेस पर अपने विचार रखे। जिला संयोजक असि० प्रो० भागवत प्रसाद शर्मा व आईएफआईसी इंचार्ज डॉ० हर्ष कुमार व ET विंग इंचार्ज जितेन्द्र सिंह के सहयोग से इस ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ ।

Comments


Upcoming News