मांडीखेड़ा अस्पताल में कैंसर दिवस मनाया गया

Khoji NCR
2021-02-04 11:24:51

खोजी एनसीआर/सोनू वर्मा नूंह। स्वास्थ्य विभाग नूंह में सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा के प्रांगण में सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया जिसमें आए हुए म

ीजों को व आशा वर्करों को कैंसर के लक्षण व बचाव के उपाय और कैंसर को शुरुआती दौर में कैसे जांच जा जाए बारे बताया जिसमें सेल्फ एग्जामिनेशन करके कैंसर को रोका जा सकता है। जिसका इलाज संभव है इसलिए हम सभी को समय-समय पर अपनी शारीरिक जांच कराते रहना चाहिए। सरकार द्वारा कैंसर मरीजों के लिए मुफ्त हरियाणा बस सेवा का प्रावधान भी है जिससे कि कैंसर पीडि़त मरीज हरियाणा परिवहन का बस पास बनवाकर अपना इलाज करा सकता है। बस पास प्रत्येक शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय मांडीखेड़ा में बनाए जाते हैं हम कैंसर को अपनी नियमित दिनचर्या से भी कम कर सकते हैं जैसे कि तंबाकू का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करना शराब का सेवन ना करना नमक चीनी मैदा का सेवन कम करना प्रतिदिन नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करना महिलाओं में होने वाले कैंसर का भी सेल्फ एग्जामिन करके शुरुआती दौर का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जैसे कि ब्रेस्ट मैं कोई गांठ और योनि से कोई बदबूदार रसाब व रक्त के आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य जांच करवाएं। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉक्टर लोकवीर, डॉ राकेश गुलशन चावला, डॉ मोहम्मद फारुख, डॉक्टर विक्रम सिंह, आरएमओ व डॉ आशीष सिंगला उप सिविल सर्जन कम नोडल ऑफिसर गैर संचारी रोग जिला नूंह व अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और विश्व कैंसर दिवस के मौके पर सभी अधिकारियों द्वारा कैंसर के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।

Comments


Upcoming News