हथीन, माथुर : उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के अध्यक्षत नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल ने गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में वीरवार को सडक़ सुर
्षा जागरुकता सेमीनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने जागरूकता कार्यक्रम में सडक़ सुरक्षा हेतु सर्वप्रथम मोटर वाहन संसोधन विधेयक अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरान्त किसी भी दुर्घटना के समय आपातकालीन हेल्पलाईन के बारे में जानकारी दी। आपातकालीन वाहन के घटना स्थल पर पहुंचने तक घायल तथा घर में पीडि़त को आवश्यक प्राथमिक सहायता देने के बारे में जागरुक किया। महेश मलिक ने युवाओं को रैडक्रॉस से जुडक़र सामाजिक कार्यों से जुडऩे की प्रेरणा दी और रक्तदान-महादान के प्रति भी स्वयंसेवियों को उनके जन्मदिवस, सालगिरह, बुजुर्गो की पुण्यतिथि तथा महापुरूषों की जयंती व शहीदी दिवस पर रक्त दान करने के लिए जागरूक किया ताकि रक्त के अभाव में सडक़ दुर्घटना में घायल, गर्भवती महिला को प्रसव के समय एवं थैलेसिमिक बच्चों को रक्त के अभाव में अपनी जान ना गवानी पड़े। इस अवसर पर सडक़ सुरक्षा संयोजक प्रतिभा सिंगला ने भी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढक़र कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। डा. प्रवीण वर्मा ने यूथ रेडक्रॉस सोसायटी से जुडऩे व उनसे होने वाले लाभ के प्रति भी जागरूक किया। डा. जितेन्द्र ने डीजीलॉक ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसमें आप अपने सभी जरुरी कागजात सुरक्षित रख सकते हैं। प्राचार्य डा. जी.के. सपरा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए बधाई देकर प्रोत्साहित किया।
Comments