विश्व कर्क दिवस यानी वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता रहा है, इस साल का शीर्षक है आई कैन आई विल

Khoji NCR
2021-02-04 10:40:28

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- 4 फरवरी को विश्व कर्क दिवस यानी वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस साल का शीर्षक है आई कैन आई विल (I CAN I WILL )मतलब संयुक्त लोग अगर मिल करके ठान ले कि कैंसर को दूर करना है तो वह

ससे निजात पा सकते हैं और उसे खत्म कर सकते हैं। कैंसर एक भयानक रूप के रूप में देखा जाता है जिसमें यह माना जाता है कि कैंसर रोगी ज्यादा दिन नहीं बच पाएगा। जबकि आज की बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ जल्दी पता लगाने पर उसे जल्द ही उपचार से ठीक कर पाना संभव है। कैंसर सदा तीन चार जगहों पर बहुत ज्यादा होता है। प्रमुख है: १. गले का कैंसर २. स्तन का कैंसर ३. बच्चेदानी के मुंह का कैंसर कोई भी गांठ अगर जल्दी जल्दी अपना आकार बदल रही है और आपके शरीर में फैल रही है तो वह कैंसर हो सकती है। गले के कैंसर: इसमें रोगी के गले में छाले, खाना खाने में दिक्कत व गले में गांठें जैसे लक्षण होते है। स्तन का कैंसर: इसमें रोगी को गांठें व बगल में गांठें हो सकती है बच्चेदानी के मुंह का कैंसर: इसमें रोगी को अचानक रक्त आने लगता है। इन सभी कैंसर का इलाज संभव है अगर इन्हें जल्द पकड़ा जाए। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग इस रोग के प्रति सचेत रहें और समय-समय पर अच्छे पैथोलॉजिस्ट के द्वारा नियमित रूप से अपनी जांच कराएं। शरीर में अनावश्यक गांठ होने पर या उसके बढ़ने पर पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर को संपर्क करें। डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इन सभी बीमारियों कि जांच वह काफी समय से कर रहे है और अब तक करीब हजारों मरीज इससे लाभ उठा चुके है। डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि FNAC, PAP Stain नामक टेस्ट अब पलवल में काफी समय से उपलब्ध है जिससे हजारों लोगो कि जान बच चुकी है। डॉ प्रशांत गुप्ता ने लोगों से निवेदन किया कि धूम्रपान ना करे व अगर आदत पड़ गई है तो उसे छोड़ दे क्योंकि यह मुंह का कैंसर कर देता है।

Comments


Upcoming News