खोजी/सुभाष कोहली। कालका। विश्व कैंसर दिवस दिनांक 4 फरवरी 2021 को कालका सब डिविजनल हॉस्पिटल मे मनाया गया। जिसमे एसएमओ डॉ. रुपिंदर सिंह सैनी ने लोगों को कैंसर कैसे होता है और इसको कैसे खत्म किया जा
सकता है, के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। सैनी ने बताया कि देश में 30 लाख से ज्यादा लोग कैंसर से ग्रसित हैं, जबकि लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। हर वर्ष पांच लाख से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। देश में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट और माउथ कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीमारी को जागरूकता से रोक सकते हैं। सैनी ने लोगों से कहा कि जो भी लोग घर के अन्दर बिडी, सिगरेट व हुक्का आदि पीते हैं, उनको सख्त हिदायत दी कि वो घर से बाहर निकल कर धुम्रपान करें। कई घन्टो तक आप उसको सांस से अन्दर लेते रहते हैं, जो कैंसर का बड़ा कारण बनता है। सैनी ने लोगों को बताया कि सही खुराक, व्यायाम व अच्छी जीवन शैली से कैंसर से बचा जा सकता है। इस मौके पर सरीता काऊन्सलर, सुनिल कुमार काऊन्सलर, सिखा स्टाफ नर्स, तनवी स्टाफ नर्स, सन्जीव कुमार बूथ के साथ हैल्थ सुपरवाइजर जगत सिह जाटान भी मौजुद रहे।
Comments