लापताओं को ढूंढने के लिए एसपी ने थानों में कमेटी गठित करने के दिए आदेश

Khoji NCR
2021-02-04 10:37:30

वसीम, मसर्रत व राजेश के लापता होने की जांच में तेजी चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका बुधवार को नगीना में जनवरी व गतवर्ष लापता हुए लोगों के केसों की जांच के लिए कार्रवाई तेज हो गई। जांच अधिकारी भूपें

द्र सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को नांगल मुबारिकपुर गांव की मुसर्रत पत्नी जाहिद (28) अपने घर से अचानक लापता हो गई उसे सभी जगह खोजा गया लेकिन एक सप्ताह में भी सुराग नहीं लगा है। जबकि हकमुद्दीन पुत्र इसलाम गांव हुहुका (15) भी अपने घर से 11 सितंबर 2020 को गायब हुआ और अभी तक घर नहीं लौटा। इसी तरह 21 जून 2020 को सांठावाड़ी गांव का राजेश (21) लापता हुआ अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। जिसकी शिकायत मंगल ने नगीना पुलिस थाना में दी थी। उन्होंने बताया कि यह तीनों शख्स पागल भी नहीं थे। ऐसे में अचानक लापता हुए लोगों को ढूंढने के लिए आम नागरिकों की मदद ली जा रही है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक की तरफ से भी रिपोर्ट मांगी गई है तथा जांच में तेजी लाने के आदेश दिये गए है। अलग से प्रत्येक पुलिस थाना में एक सामाजिक कमेटी बनाने की सलाह भी दी गई है ताकि ऐसे मामलों को जल्द निपटाया जा सके। उम्मीद है कि लोगों की मदद से जल्द लापता लोगों को ढूंढकर घरों तक पहुंचाया जाएगा।

Comments


Upcoming News