जल जीवन मिशन से जुडेंग़े जन प्रतिनिधि

Khoji NCR
2021-02-04 10:36:26

हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य नारनौल। जल जीवन मिशन की जन-जन तक आवाज बुलंद करने के लिए अब शासन व प्रशासन मिलकर प्रचार-प्रसार करेंगे। इस बारे में सबसे पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभ

ाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के अधिकारी राज्य के सभी विधायकों के साथ मीटिंग फिक्स करके पावर प्वांईट प्रजेंटेशन के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही राज्य में चल रहे जल जीवन के अधीन चल रहे कार्यों की प्रगति बारे भी सभी विधायकों के साथ व्यक्तिगत मीटिंग के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियंता विजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा के बाद मुख्य अभियंता के आदेशानुसार जल जीवन मिशन को जन-जन तक पहुंचाने व प्रचार-प्रसार में लाने के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत बैठक के माध्यम से जानकारी प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। इसमें सबसे पहले फरवरी माह में संबंधित कार्यकारी अभियंता व जिला सलाहकार अपने संबंधित विधायकों व जिला परिषदों के साथ मीटिंग करके जल जीवन मिशन की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ जल जीवन मिशन के अधीन चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी सांझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश यह है कि जल जीवन मिशन बारे सभी विधानसभा क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत करवाना है तथा जल जीवन मिशन के कार्यों को जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है ताकि ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन की जन सहभागिता में भी बढ़ोतरी हो। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में 2024 तक नल से जल पहुंचाना है यद्यपि हरियाणा प्रदेश में इस लक्ष्य को 2022 तक प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। हर घर में 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि घरों में नल से जल प्रदान करने में हरियाणा देश में गोवा व तेलंगाना के बाद तीसरे स्थान पर है। हरियाणा में 31 लाख, 5 हजार 148 ग्रामीण घर हैं जिसमें से 26 लाख 51 हजार 665 घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि सभी विधायकों के साथ व्यक्तिगत बैठक फिक्स करके सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन की जानकारी के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का गठन किया जा चुका है। जल जीवन मिशन में जन भागीदारी के लिए जन प्रतिनिधियों को साथ में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की संपूर्ण जानकारी व प्रगति रिपोर्ट कोई भी नागरिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की साइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। साथ ही पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए भी विभाग ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दी है। इसके साथ ही कोई भी नागरिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 के साथ सरल पोर्टल, उमंग मोबाइल एप्लिकेशन पर दर्ज करवा सकते हैं जिसे विभागीय स्टाफ तुरंत प्रभाव से निवारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। अधीक्षक अभियंता ने बताया कि जल प्रथम श्रेणी में जल आपूर्ति प्रणाली का विस्तार किया जा रहा है जो 31 मार्च, 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी श्रेणी में 30 सितंबर, 2021 तक गांव के भीतर स्रोत वृद्धि और जल वितरण प्रणाली पूरी की जाएगी। वहीं तीसरी व अंतिम श्रेणी में 31 दिसंबर, 2022 तक बड़ी परियोजनाओं के तहत गांव के भीतर व बाहर स्रोत वृति और वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का गठन किया जा चुका । श्री हुड्डा ने बताया कि समुदाय की भागीदारी से गिरते हुए भूजल के सुधार के लिए भारत सरकार की अटल भूजल योजना के तहत हरियाणा के 13 जिले, 36 खंड व 1895 ग्राम पंचायतो को चिन्हित किया गया है। 13 जिले जिनमें भिवानी, फतेहाबाद, गुरूग्राम, कैथल, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सिरसा, फरीदाबाद, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल व यमुनानगर शामिल है। अटल भूजल योजना का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से भूजल प्रबंधन में सुधान करना है।

Comments


Upcoming News