सोनू वर्मा -------------------------------------------------- नूह। जिला मेवात में रेप तथा महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं से बीते सालों की तुलना में इस साल कमी देखने को मिल रही है। वर्ष 2020 में बलात्कार के 63 मामले तथा महिला से छ
ड़छाड़ के मामले जिले भर में सभी थाना में दर्ज किए गए। यह जानकारी सुधीर तनेजा डीएसपी मुख्यालय नूह ने पत्रकार से खास बातचीत के दौरान दी। सुधीर तनेजा डीएसपी ने बताया कि बीते वर्षों में रेप के झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते थे। जिसकी वजह से रेप के दर्जनों की संख्या अधिक थी इस बार मेवात पुलिस ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया के दिशा निर्देश पर जांच करने के बाद रेप के मुकदमों में दर्ज किया जाता है। इसके अलावा कर छेड़छाड़ के मुकदमा की बात की जाए तो उनको भी पूरी जांच परख के बाद रजिस्टर्ड किया जाता है। डीएसपी ने बताया कि महिला के विरुद्ध अपराध को रोकना मेवात पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए ममता खरब डीएसपी की आगोलाई मैं महिला पुलिस लगातार सतर्क रहती है। महिला के विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए दुर्गा शक्ति की तैनाती जिले के कॉलेज इत्यादि के बाहर की जाती है। सुधीर तनेजा डीएसपी ने कहा कि मेवात जिले में पार्टी बाजी के चक्कर में लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करवाते थे। जो जांच के बाद झूठे पाए पाए जाने पर या तो कैंसिल कर दिया जाता है। या फिर झूठी शिकायत देने वाली महिला के खिलाफ 182 के मुकदमे दर्ज किए जाने लगे हैं। जिसके बाद झूठी शिकायत करने से महिला और उसके परिजन कांपने लगे और उसी का नतीजा है। हरियाणा के सबसे पिछड़े नूह जिला में रेप तथा छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है। इतिहास में झांक कर देखा जाए तो बीते सालों में रेप तथा छेड़छाड़ की ऐसी शर्मनाक घटनाएं इस जिले में होती थी। जो पूरी तरह से सनसनी फैलाने का काम करती थी। लेकिन अब इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगा है। महिलाओं ने भी इस तरह की घटनाओं की कमी आने पर मेवात पुलिस का आभार जताया है।
Comments