चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- पिछले चार दिन से खानपुर घाटी रेनीवेल बूस्टर पर पानी नही आया है। जिसके कारण दो दर्जन गांवों में पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है। कभी बिजली की खराबी तो कभी पानी
ही आने की समस्या लोगों के पीने की पानी की समस्या का प्रमुख कारण बना हुआ है। वैसे तो जनस्वास्थ्य विभाग जब से पंचायत के अधिन किया गया है उसी दिन से जनस्वास्थ्य विभाग का बेड़ा गर्क हो चुका है।क्योंकि जनस्वास्थ्य की जल वितरण प्रणाली गांव के सरपंच की राजनीति व पार्टीबाजी की भेंट चढ़ चुकी है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण जलघर व बूस्टर,पेयजल वितरण प्रणाली को पंचायत को सुपर्द करने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गए है। कभी बिजली की आंख मिचौनी तो कभी रेनीवेल योजना के अंतर्गत पानी नही पहुंचने की शिकायत गांवो में पेयजल संकट का प्रमुख कारण बना हुआ है। पिछले 180 दिनों के रिकार्ड का आकलन किया जाए तो खानपुर घाटी रेनीवेल पेयजल योजना के बूस्टर से सिर्फ 100 दिन ही दो दर्जन गांवों के लोगों को पानी की सप्लाई हो पाई है। वर्तमान में पिछले चार दिनों से खानपुर घाटी बूस्टर पर पानी की आपूर्ति बाधित है। इसलिए खानपुर घाटी सहित बली,सरल,भादस,अकलिमपुर,करहड़ी, झिमरावत,हेबतिका, मरोड़ा,हवननगर आदि दो दर्जन गांवों में पेयजल संकट विकराल रूप धारण करता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सरकार की 264 करोड़ रुपये की शुरू की गई रेनीवेल पेयजल परियोजना हसनपुर यमुना किनारे से खानपुर घाटी जलवितरण बूस्टर तक आते दम तोड़ती नजर आ रही है। इस योजना का पानी पुन्हाना तक आता है आगे गांवो में नही आने से इस रेनीवेल पेयजल योजना का ग्रामीणों को कोई लाभ नही है।
Comments