नारनौल, 3 फरवरी। भारतीय थल सेना में आगामी 18 से 25 मार्च तक महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी व चरखी दादरी जिला के उम्मीदवारों के लिए इंदिरा गांधी स्र्पोट्स स्टेडियम उना हिमाचल प्रदेश में सिपाही फार्म
ा की खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ज्वॉईन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर 2 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र उनकी दी हुई मेल आईडी पर डाला जाएगा। भर्ती संबंधी सभी जानकारी ज्वॉईन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर देख लें। प्रवेश-पत्र में दी हुई तिथि व समय अनुसार इंदिरा गांधी स्र्पोट्स स्टेडियम में रैली नोटिफिकेशन में दर्ज सभी दस्तावेजों के साथ भर्ती प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करें। रैली में प्रवेश से पूर्व सभी उम्मीदवार अपने दांत व कानों की सफाई, बाल कटवाकर तथा शरीर को साफ-सुथरा करके आएं ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले सभी उम्मीदवार कोरोना जांच करवाकर कोरोना वायरस मुक्त प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ज्वॉईन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर भर्ती कार्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन देख लें। उन्होंंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति नहीं होगी उनको रैली में भाग नहीं लेने दिया जाएगा और दस्तावेज के अभाव में उनका नाम रैली से रद्द कर दिया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की है कि वे दलालों व जालसाजों के चंगुल से दूर रहें। सेना भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी। केवल अपने योग्यता एवं कठिन परिश्रम पर विश्वास करें। रिश्वत लेना या देना, फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल और अनुचित साधनों के इस्तेमाल में शामिल होना एक दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वाले उम्मीदवार कानून के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होंगे।
Comments