पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए देशव्यापी सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पलवल के पंचवटी धाम में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने कार्यक्रम का आयोजन किया। क
र्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंहत ऋषिदास जी ने क्लब के सदस्यों के साथ मंदिर पर परिसर में सभी वाहनों के स्पीडोमीटर पर गतिनिरोधी स्टीकर लगवाते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी लोग यदि यातायात नियमों का सही से पालन करें तो सड़क दुर्घटनाएं शून्य हो जाएंगी। सड़क पर हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग कर ही सड़क पर चलें। विकास मित्तल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन एवं सड़क सुरक्षा सबकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी है।जल्दबाजी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए देर से सही परंतु यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षित घर पहुंचे। अन्त में अल्पना मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सड़क पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए गति सीमा में परिचालन करना चाहिए। ट्रैफिक रूल्स का पालन करने से 80 फीसद तक सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। इस अवसर पर शिव कुमार गर्ग, डा. जितेन्द्र , राजु ठाकुर, रुद्र, विनय, आदि उपस्थित थे।
Comments