चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- नगीना खंड के राजकिय माध्यमिक विद्यालय सांठावाड़ी के सातवीं कक्षा के छात्र आफताब अहमद ने रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय आमंत्रित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक
ीत कर इलाके का गौरव बढ़ाया है। कोच मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आफताब अहमद ने उक्त प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर बॉक्सिंग अकादमी,माता पिता,कोच,विद्यालय स्टाफ,गांव और इलाके का नाम रोशन किया है। आज सांठावाड़ी स्कूल में सभी स्टाफ मेम्बरों तथा बच्चों ने मिलकर आफताब अहमद और उनके पिता जी महमूद खान तथा भाई नाज़िल खान का स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक इक़बाल खान ने बच्चे को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर हौसला अफजाई की । स्कूल के हेड शफी मोहम्मद ने बताया की मेवात के बच्चो कों तरासने की जरूरत है वरना मेवाती बच्चे किसी से कम नहीं है! इस मोके पर स्कूल अध्यापक शफ़ी मोहम्मद,संजय शास्त्री,सतीश चंद,अनिता शर्मा,तेजपाल,मनोज कुमार,राजरानी,जीत सिंह और दर्जनों बच्चे उपस्थित थे। संजय शास्त्री ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बाकी बच्चों को भी कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दी। सभी बच्चों और स्टाफ ने खुशी का इज़हार किया ।
Comments