नूंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला व सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग, प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीरू कंबोज की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन
किया गया। नई दिल्ली की एनजीओ शक्ति वाहिनी के सहयोग से लगाई गई कार्यशाला में लीगल सर्विसेज टू कमर्शियल सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन एंड ह्यूमन ट्रैफिकिंग 2015 तथा यौन उत्पीड़न व विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में शक्ति वाहिनी के प्रवक्ता रविकांत, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निशिकांत व सुरेंद्र लखेरा भी मौजूद थे। विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के बारे में बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन राजेश छोकर ने विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा सीडब्ल्यूसी चेयर पर्सन ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा पोक्सो रूल्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन राजेश छोकर ने बताया कि इस प्रकार के मामलों में पीड़िता को लगातार काउंसलिंग की जरूरत होती है। इसमें यदि पीड़िता को समय पर काउंसलिंग मिल जाती है तो उसके ऊपर अपराध का जो असर होता है उसे काफी कम किया जा सकता है और समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में काफी आसानी हो जाती है। कार्यशाला की मुख्य विशेषता रही कि इसमें फिजिकल व वर्चुअल दोनों माध्यमों से इसका आयोजन किया गया। कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता, पुलिस अधिकारी, जुवेनाइल ऑफिसर, महिला पुलिस अधिकारी, बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन व सदस्य, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, बाल संरक्षण इकाई का स्टाफ वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला में शामिल हुआ।
Comments